scorecardresearch
Saturday, 1 March, 2025
होमदेशश्रेया घोषाल का ‘एक्स’ खाता हैक

श्रेया घोषाल का ‘एक्स’ खाता हैक

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) गायिका श्रेया घोषाल ने शनिवार को कहा कि सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर उनका खाता हैक कर लिया गया है और उन्होंने प्रशंसकों को आगाह किया कि वे उनकी ‘प्रोफाइल’ से भेजे गए किसी भी लिंक पर गौर नहीं करें।

घोषाल ने अपने इंस्टाग्राम खाते पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि उनका ‘एक्स’ खाता 13 फरवरी को हैक कर लिया गया था और तब से वह इसे ‘लॉगइन’ करने की कोशिश कर रही हैं।

गायिका ने पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे प्रशंसकों और दोस्तों। मेरा ‘ट्विटर/एक्स’ खाता 13 फरवरी से हैक है। मैंने ‘एक्स’ टीम से संपर्क करने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन कुछ ‘स्वत: प्रतिक्रियाओं’ के अलावा कोई जवाब नहीं मिला है।’’

घोषाल ने कहा कि वह अपना खाता डिलीट भी नहीं कर सकती हैं क्योंकि वह लॉगइन नहीं कर पा रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कृपया किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करें या उस खाते से पोस्ट किए गए किसी भी संदेश पर विश्वास नहीं करें। वे सभी स्पैम और जालसाजी वाले लिंक हैं। अगर खाता बहाल हो जाता है और सुरक्षित है, तो मैं व्यक्तिगत रूप से एक वीडियो के माध्यम से जानकारी साझा करूंगी।’’

इस साल की शुरुआत में, अभिनेत्री स्वरा भास्कर का ‘एक्स’ खाता हैक हो गया था और बाद में उसे बहाल कर दिया गया।

भाषा खारी अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments