scorecardresearch
Saturday, 1 March, 2025
होमदेशतमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन का 72वां जन्मदिन, प्रधानमंत्री मोदी और राज्यपाल रवि ने बधाई दी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन का 72वां जन्मदिन, प्रधानमंत्री मोदी और राज्यपाल रवि ने बधाई दी

Text Size:

चेन्नई, एक मार्च (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन शनिवार को 72 वर्ष के हो गए और इस अवसर पर उन्होंने एक संदेश में राज्य की स्वायत्तता, द्वि-भाषा नीति और हिंदी थोपे जाने के विरोध के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

स्टालिन ने अपने परिवार के सदस्यों और पार्टी द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के कार्यकर्ताओं के साथ केक काटा और कार्यकर्ताओं को तमिलनाडु के हितों की रक्षा करने तथा भविष्य में हिंदी थोपे जाने का विरोध करने शपथ दिलाई।

स्टालिन ने ‘तमिलनाडु पोराडुम, तमिलनाडु वेल्लुम’ (तमिलनाडु लड़ेगा, तमिलनाडु जीतेगा) का नारा लगाया और पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसे दोहराया।

यहां द्रमुक मुख्यालय ‘अन्ना अरिवलयम’ में उत्सव का माहौल था। पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में स्टालिन को बधाई देने पहुंचे थे।

द्रमुक कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सोशल मीडिया पर स्टालिन को बधाई देने के लिए ‘द्रविड़ नायक’ जैसे वाक्यांशों का इस्तेमाल किया।

द्रविड़ पार्टी प्रमुख ने अपने जन्मदिन संदेश में राज्य की स्वायत्तता, हिंदी थोपने का विरोध और द्वि-भाषा नीति के प्रति प्रतिबद्धता के सिद्धांतों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि वह तमिल मां की रक्षा करेंगे और तमिलनाडु के अधिकारों को बरकरार रखेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने हिंदी थोपने का उसी जोश के साथ विरोध किया, जैसा उन्होंने 1971 में 18 वर्ष की आयु में पार्टी सम्मेलन में दिखाया था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल आर.एन. रवि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने स्टालिन को बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘तमिलनाडु के मुख्यमंत्री थिरु एमके स्टालिन को जन्मदिन की बधाई। उनके दीर्घ व स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।।’

राज्यपाल रवि ने स्टालिन को तमिल में जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजीं। खास बात यह है कि कई मुद्दों पर स्टालिन से टकराव का सामना कर चुके रवि ने अपने संदेश पर तमिल भाषा में हस्ताक्षर किए।

गांधी ने कहा, ‘मेरे भाई और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री थिरु एम. के. स्टालिन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हम भारत की समृद्ध विविधता, संघीय ढांचे और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए एक साथ खड़े हैं।’

भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई, अभिनेता-राजनेता विजय समेत कई लोगों ने स्टालिन को बधाई दी।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments