कोलकाता, एक मार्च (भाषा) कोलकाता के बेहला इलाके में एक कारोबारी और उसकी 22 वर्षीय बेटी का शव दुकान के अंदर से बरामद किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला निवासी कारोबारी लंबे समय से मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। उनकी बेटी भी मानसिक और शारीरिक बीमारियों से जूझ रही थी।
पुलिस ने बताया कि कारोबारी शुक्रवार को अपराह्न करीब एक बजे घर से यह कहकर निकला था कि वह बेटी को चिकित्सक के पास लेकर जा रहा है।
उसने बताया कि जब वे नहीं लौटे, तो कारोबारी की पत्नी चिंतित हो गई और उन्हें तलाशने लगी।
शुक्रवार देर शाम उनके शव कारोबारी की दुकान में मिले। पर्णाश्री पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने जांच शुरू कर दी है और ऐसा प्रतीत होता है कि कारोबारी ने अवसाद के कारण अपनी बेटी की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली।
भाषा खारी प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.