scorecardresearch
Saturday, 1 March, 2025
होमदेशनोएडा: समाचार चैनल के ‘डिबेट’ कार्यक्रम में आईआईटी बाबा का मारपीट का आरोप

नोएडा: समाचार चैनल के ‘डिबेट’ कार्यक्रम में आईआईटी बाबा का मारपीट का आरोप

Text Size:

नोएडा, 28 फरवरी (भाषा) महाकुंभ में चर्चित हुए ‘आईआईटी बाबा’ उर्फ ​​अभय सिंह ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को नोएडा में एक निजी चैनल के समाचार ‘डिबेट’ कार्यक्रम में उनके साथ मारपीट की गई।

उन्होंने पुलिस से शिकायत की है कि कुछ भगवा वस्त्रधारी लोग न्यूज़रूम में आये, जिन्होंने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और लाठियों से उनकी पिटाई की।

‘आईआईटी बाबा’ सेक्टर 126 स्थित पुलिस चौकी के बाहर बैठ गए। हालांकि बाद में पुलिस के समझाने पर उन्होंने अपना धरना वापस ले लिया।

सेक्टर 126 थाने के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वह आश्वस्त हो गए हैं और उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं करवाई।

भाषा यासिर शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments