scorecardresearch
Tuesday, 4 March, 2025
होमदेशउप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राज्य विधानमंडल के सदस्यों के लिए किया रात्रिभोज का आयोजन

उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राज्य विधानमंडल के सदस्यों के लिए किया रात्रिभोज का आयोजन

Text Size:

लखनऊ, 28 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को राजभवन में राज्य विधानमंडल के सदस्यों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया।

राजभवन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा माता प्रसाद पाण्डेय, प्रदेश के सभी मंत्रीगण सहित प्रदेश के विधानमण्डल के सदस्य मौजूद रहे।

इस विशेष अवसर पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से मुलाकात की और उनके साथ संवाद भी किया। यह आयोजन प्रदेश के राजभवन में इस प्रकार का पहला आयोजन था, जिसमें मंत्रियों और सभी दलों के विधायकों को एक मंच पर एकत्रित होने का अवसर प्राप्त हुआ।

बयान में कहा गया है कि राजभवन में यह अपनी तरह का पहला आयोजन था जहां सभी दलों के मंत्रियों और विधायकों को एक मंच पर साथ होने का अवसर मिला।

बयान में कहा गया है कि रात्रिभोज के दौरान सभी दलों के विधायकों के बीच राजनीतिक मतभेदों से परे सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक माहौल रहा।

भाषा जफर शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments