scorecardresearch
Monday, 3 March, 2025
होमविदेशपाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम विस्फोट, 10 लोग घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम विस्फोट, 10 लोग घायल

Text Size:

कराची, 28 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को हुए बम विस्फोट में एक सुरक्षा अधिकारी सहित 10 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ग्वालमंडी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अनवर अली ने पत्रकारों को बताया कि क्वेटा में मुख्य सड़क पर अर्धसैनिक बल फ्रंटियर कोर के काफिले के पास धमाका हुआ।

उन्होंने कहा कि स्पष्ट रूप से रिमोट कंट्रोल द्वारा आईईडी से विस्फोट हुआ।

अली ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से खुलासा हुआ है कि आईईडी में दो से तीन किलोग्राम विस्फोटक था।’’

उन्होंने बताया कि जान मुहम्मद रोड पर हुए विस्फोट में पांच दुकानें और अर्धसैनिक बल का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नौशेरा में एक अलग घटना हुई, जहां ‘दारुल उलूम हक्कानिया’ मदरसा में आत्मघाती विस्फोट में जमीयत उलेमा इस्लाम (सामी समूह) नेता मौलाना हमीदुल हक हक्कानी सहित छह लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

विस्फोट में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments