नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने शुक्रवार को कहा कि वह उत्तराखंड के सीमावर्ती जिले चमोली में चार टीम भेज रहा है, जहां 41 मजदूर हिमस्खलन के कारण बर्फ में दब गए हैं।
एनडीआरएफ के महानिदेशक पीयूष आनंद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इन टीम के अलावा, चार अन्य इकाइयों को तैयार रखा गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘बचाव अभियान शुरू किया गया है और केंद्रीय गृह मंत्री (अमित शाह) ने तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। एनडीआरएफ की चार टीम को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है।’’
अधिकारियों ने बताया कि इन चार टीम में से दो को देहरादून स्थित एनडीआरएफ के क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र (आरआरसी) से भेजा गया है, जबकि अन्य दो को जोशीमठ से भेजा गया है।
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही भारी बर्फबारी के बीच चमोली जिले में बदरीनाथ के पास माणा में शुक्रवार को हिमस्खलन से 41 मजदूर बर्फ में दब गए।
प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की सड़क किनारे बनी झोपड़ियों पर हुए हिमस्खलन से 57 मजदूर बर्फ के नीचे दब गए थे। हालांकि, इनमें से 16 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
भाषा शफीक मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.