सिंगापुर, 28 फरवरी (भाषा) सिंगापुर के रियल एस्टेट कारोबारी ओंग बेंग सेंग जेल में बंद भारतीय मूल के पूर्व परिवहन मंत्री एस. ईश्वरन से जुड़े आरोपों में दोष स्वीकार करने को तैयार हो गए हैं। अदालत को दी गयी ताजा जानकारी में यह दावा किया गया है।
चैनल ‘न्यूज एशिया’ की खबर के मुताबिक, 79 वर्षीय सेंग दो अपराधों से संबंधित एक सुनवाई में शामिल हुए।
चैनल के मुताबिक, सेंग की जमानत अवधि बढ़ा दी गई और वह दो अप्रैल को अपराध स्वीकार कर सकते हैं।
सेंग पर पूर्व मंत्री की दिसंबर 2022 में लगभग 20,850 सिंगापुर डॉलर (15,500 अमेरिकी डॉलर) मूल्य की दोहा यात्रा का पूरा खर्च वहन करने का आरोप लगाया गया है।
इसके अलावा उद्योगपति पर मई 2023 में ईश्वरन के साथ साठगांठ कर जांच में बाधा उत्पन्न करने का आरोप है, जब भ्रष्ट आचरण जांच ब्यूरो ने उनके खिलाफ अपनी जांच शुरू की थी।
अक्टूबर 2024 में दंड संहिता की धारा 165 के तहत चार आरोपों में दोषी पाए जाने के बाद ईश्वरन को 12 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी।
इस धारा के तहत सभी लोक सेवकों को आधिकारिक क्षमता में उनके साथ जुड़े किसी व्यक्ति से कोई भी मूल्यवान चीज प्राप्त करने पर रोक होती है।
भाषा शफीक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.