scorecardresearch
Friday, 28 February, 2025
होमदेशनक्सलियों के मुखौटा संगठन का शीर्ष नेता गिरफ्तार

नक्सलियों के मुखौटा संगठन का शीर्ष नेता गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए)ने प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी – माओवादी (भाकपा-माओवादी) से जुड़े एक मुखौटा संगठन के शीर्ष नेता को गिरफ्तार किया है। संघीय एजेंसी ने शुक्रवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

मूलवासी बचाओ मंच (एमबीएम) के नेता रघु मिडियामी को एनआईए ने छत्तीसगढ़ आतंकी वित्तपोषण मामले की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को हिरासत में लिया था।

छत्तीसगढ़ सरकार ने भी एमबीएम पर प्रतिबंध लगा दिया है।

जांच एजेंसी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘यह संगठन भाकपा (माओवादी) के भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए धन संग्रह, भंडारण और वितरण में संलग्न रहा है। एनआईए जांच से खुलासा हुआ है कि रघु मिडियामी भाकपा (माओवादी) के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों के लिए स्थानीय स्तर पर धन के वितरण के लिए नोडल व्यक्ति था।’’

एजेंसी के मुताबिक जांच में ज्ञात हुआ कि मिडियामी एमबीएम का नेता है।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने नवंबर 2023 में इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पिछले साल फरवरी में संघीय एजेंसी ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी।

विज्ञप्ति के मुताबिक पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दो लोगों से नकद छह लाख रुपये बरामद किए हैं, जो एमबीएम के सदस्य हैं।

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments