नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मंत्रालय के अधिकारियों को बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसानों को रबी उपज का बेहतर मूल्य मिले।
भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साप्ताहिक समीक्षा में भाग लेते हुए मंत्री ने खरीफ (ग्रीष्म) फसलों की प्रगति, आगामी सप्ताह के मौसम पूर्वानुमान और मौजूदा कीमतों के रुझान का जायजा लिया।
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि चौहान ने अपने अधिकारियों को मखाना बोर्ड के गठन की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया और किसानों से सुझाव लेने को कहा है।
केंद्रीय बजट 2025-26 में 100 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश के साथ बिहार के मखाना उद्योग को बढ़ाने के लिए मखाना बोर्ड की घोषणा की गई थी।
मंत्री ने खरीफ फसलों की बुवाई की प्रगति की भी समीक्षा की।
खरीफ (ग्रीष्म) फसलों के तहत कुल फसल क्षेत्र 2023-24 में 21 फरवरी तक 21.84 लाख हेक्टेयर से बढ़कर चालू फसल वर्ष 2024-25 (जुलाई-जून) में 22.31 लाख हेक्टेयर हो गया। बैठक में कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी और मंत्रालय के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
अधिकारियों ने बताया कि प्याज, आलू और टमाटर की बुवाई के लिए अभी समय है और मौजूदा अच्छे बाजार मूल्यों को देखते हुए सामान्य क्षेत्रों में कवरेज की उम्मीद है।
अब तक प्याज की बुवाई 10.29 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जो पिछले साल से 1.66 लाख हेक्टेयर अधिक है। आलू की बुवाई 19.82 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जो उक्त अवधि में 0.31 लाख हेक्टेयर अधिक है।
भाषा अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.