scorecardresearch
Thursday, 27 February, 2025
होमराजनीतिLoP आतिशी और AAP विधायकों का प्रदर्शन, विधानसभा में एंट्री रोकने का लगाया आरोप

LoP आतिशी और AAP विधायकों का प्रदर्शन, विधानसभा में एंट्री रोकने का लगाया आरोप

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आतिशी व AAP विधायकों ने CM कार्यालय से आंबेडकर की तस्वीर हटाने के कथित आरोपों पर विरोध किया. स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने LG के संबोधन में बाधा डालने पर 21 विधायकों को निलंबित कर दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: नेता प्रतिपक्ष (LoP) आतिशी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि तीन दिनों के लिए निलंबित किए गए आप विधायकों को दिल्ली विधानसभा परिसर में प्रवेश करने से रोका जा रहा है. आतिशी ने कहा कि भाजपा सत्ता में आने के बाद “तानाशाही की सभी हदें पार कर रही है.”

मंगलवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, आतिशी और अन्य आप विधायकों ने मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर हटाने के कथित आरोपों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना के उद्घाटन संबोधन में बाधा डालने के कारण 21 आप विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया.

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए आतिशी ने लिखा, “‘जय भीम’ के नारे लगाने पर आप विधायकों को तीन दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया. और आज, उन्हें विधानसभा परिसर में भी प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. यह दिल्ली विधानसभा के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ.”

मंगलवार को आतिशी समेत 22 में से 21 आप विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया गया था. यह निलंबन उस दिन हुआ जब दिल्ली सरकार ने नशा नीति पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट सदन में पेश की, जिससे आप और भाजपा के बीच राजनीतिक टकराव और बढ़ गया.

ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान ही अकेले आप विधायक थे, जो निलंबन से बचे रहे क्योंकि वे विरोध प्रदर्शन के दौरान सदन में मौजूद नहीं थे. निलंबन प्रस्ताव मंत्री प्रवेश वर्मा ने पेश किया था.

जैसे ही उपराज्यपाल ने अपना भाषण शुरू किया, आप विधायकों ने मुख्यमंत्री कार्यालय से आंबेडकर और भगत सिंह के चित्र हटाने के कथित आरोपों को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी.

स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने सदन में व्यवधान डालने के कारण सभी 21 विधायकों को सदन से बाहर निकालने के आदेश दिए.

अपने निलंबन के बाद, आप विधायकों ने आंबेडकर की तस्वीरें लेकर विधानसभा परिसर के भीतर प्रदर्शन किया. आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उस पर आंबेडकर की विरासत को मिटाने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

“भाजपा ने बाबासाहेब आंबेडकर के चित्र को हटाकर अपना असली रंग दिखाया है. क्या उसे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबासाहेब की जगह ले सकते हैं?” उसने कहा.


यह भी पढ़ें: अलकायदा का आखिरी भारतीय सैनिक पाकिस्तान में कैद है. क्या लंबे समय से चल रहा जिहाद खत्म हो गया है?


 

share & View comments