जोहानिसबर्ग, 27 फरवरी (भाषा) सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन ने यहां दक्षिण अफ्रीका और भारत के प्रमुख प्रवासी व्यापारिक नेताओं के एक सम्मेलन में कहा कि भारत के विकास संबंधी अनुभव अन्य देशों के लिए आदर्श बन सकते हैं।
नागेश्वरन मंगलवार को जोहानिसबर्ग में स्थित महावाणिज्य दूतावास और ‘सीआईआई इंडिया बिजनेस फोरम’ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सम्मेलन में मुख्य वक्ता थे।
‘सीआईआई इंडिया बिजनेस फोरम’ दक्षिण अफ्रीका में निवेश करने वाली 150 से अधिक भारतीय कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है।
नागेश्वरन ने कहा, “भारत सबसे बड़ी आबादी वाला देश है जो लोकतांत्रिक राजनीति के संदर्भ में और संघीय शासन संरचना के संदर्भ में खुद को एक विकसित राष्ट्र में बदलने की कोशिश कर रहा है। इसलिए, भारत के अनुभव (दक्षिण अफ्रीका) समेत कई देशों के लिए बहुत उपयोगी होंगे।”
उन्होंने विकसित भारत योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “भारत सदैव उत्साह और अवसरों की भूमि रहेगा।’’
भाषा जोहेब सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.