scorecardresearch
Wednesday, 26 February, 2025
होमदेशनोएडा : महिला पर धारदार हथियार से हमला करने के आरोप में पूर्व घरेलू सहायक गिरफ्तार

नोएडा : महिला पर धारदार हथियार से हमला करने के आरोप में पूर्व घरेलू सहायक गिरफ्तार

Text Size:

नोएडा, 26 फरवरी (भाषा) नोएडा के सेक्टर-36 में एक महिला पर पूर्व घरेलू सहायक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसकी वजह से गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज करके बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार आरोपी ने 2017 तक महिला के घर पर काम किया था और जब उसने वेतन बढ़ाने के लिए कहा तो महिला ने इनकार कर दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी वेतन न बढ़ाए जाने से आक्रोशित था।

थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-36 में रहने वालीं बिन्नू कक्कड़ ने बीती रात को थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी सास किरण कक्कड़ मंगलवार को घर पर अकेली थीं, तभी उनके घर में एक अज्ञात व्यक्ति धारदार हथियार लेकर आया और सास पर हमला कर दिया।

शिकायत के अनुसार सास ने शोर मचाया तो आरोपी फरार हो गया।

सिंह ने बताया कि पीड़िता की ओर से मिली शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही पुलिस ने बुधवार को अमेठी के निवासी आरोपी महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस से कहा कि वह वेतन न बढ़ाए जाने को लेकर नाराज था और महिला के बेटे ने उसे धमकी दी थी।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने कहा कि महिला के बेटे से बदला लेने के लिए वह धारदार हथियार लेकर मंगलवार को उनके घर पहुंचा था।

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने बताया कि उस समय महिला का बेटा घर पर नहीं था और जब महिला ने उसे डांटा तो उसने हमला कर दिया।

भाषा सं मनीषा जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments