चंडीगढ़, 25 फरवरी (भाषा) पंजाब विधानसभा में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया जब कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आरोप लगाया कि हाल में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य बिजली निगम के अधिकारियों से आम आदमी पार्टी (आप) के लिए धन एकत्र किया गया।
पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने इस आरोप का खंडन करते हुए विपक्ष के नेता पर उनके खिलाफ निराधार आरोप लगाने का इल्जाम लगाया।
बाजवा और सिंह के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान को हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्होंने दोनों को बैठने के लिए कहा।
विधानसभा के दो दिवसीय सत्र के अंतिम दिन शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाजवा ने दावा किया कि बिजली कंपनी पंजाब राज्य बिजली निगम (पीएसपीसीएल) के इंजीनियरों के संगठन ने हाल में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दावा किया है कि होशियारपुर में एक अधीक्षक अभियंता से दिल्ली चुनाव में ‘आप’ की मदद के लिए पैसे मांगे गए थे।
बाजवा ने आरोप लगाया कि यह बात सामने आई है कि बिजली मंत्री के इशारे पर पीएसपीसीएल के सर्कल कार्यालयों से पैसे की मांग की गई थी। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखे जाने के बावजूद इस मामले में कुछ नहीं किया गया।
कांग्रेस नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि सतर्कता ब्यूरो ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर भ्रष्ट राजस्व अधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग की है। बाजवा ने दावा किया कि गलत तरीकों से भूमि पंजीकरण के लिए बड़ी रकम वसूली जा रही है।
सिंह ने आरोपों से इनकार किया और बाजवा से यह स्पष्ट करने को कहा कि पैसा किस पार्टी के लिए एकत्र किया गया था।
जब सिंह और बाजवा के बीच तीखी नोकझोंक हो रही थी, तब वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने विपक्ष के नेता पर निशाना साधा और उनसे कहा कि वह अपना मुंह बंद रखें और बैठ जाएं।
चीमा ने पूछा कि एसोसिएशन ने इस मामले में औपचारिक शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराई।
आप नीत सरकार पर हमला जारी रखते हुए बाजवा ने कहा कि एसोसिएशन ने गंभीर आरोप लगाए हैं और मांग की है कि इस मामले में सदन की समिति या न्यायिक जांच का आदेश दिया जाए।
कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि बिजली मंत्री ने दिल्ली चुनाव के दौरान उन्हें बताया था कि सतर्कता ब्यूरो ने पार्टी फंड के रूप में 50,000 रुपये की मांग के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी व्यक्ति या पार्टी का उल्लेख नहीं है।
भाषा नोमान आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.