नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि चालू किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) खातों के तहत राशि 31 दिसंबर, 2024 तक 10 लाख करोड़ रुपये को पार कर गई है। इससे 7.72 करोड़ किसानों को फायदा हुआ है।
मार्च, 2014 में चालू केसीसी की राशि 4.26 लाख करोड़ रुपये थी।
वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि इससे कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए किसानों को दिए जाने वाले सस्ता ऋण की मात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि का पता चलता है।
केसीसी एक बैंकिंग उत्पाद है, जिसके जरिये किसानों को बीज, उर्वरक और कीटनाशकों जैसे उत्पादों के साथ ही संबद्ध गतिविधियों की नकदी जरूरतों को पूरा करने के लिए समय पर और सस्ता ऋण मिलता है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.