राजकोट, 25 फरवरी (भाषा) राजकोट के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार शाम गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक की ऑटोरिक्शा से टक्कर हो गई, जिसमें एक बच्चा और दो महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इस घटना में ऑटो रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
सहायक पुलिस आयुक्त आरएस बारिया ने बताया, ‘मृतकों में एक सात वर्षीय बच्चा, दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। ये सभी ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रहे थे, तभी राजकोट को अहमदाबाद से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर मालियासन गांव के पास एक ट्रक ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी।’
उन्होंने बताया कि ट्रक के नीचे कुचले गए तिपहिया वाहन के क्षतिग्रस्त अवशेषों को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजकोट की ओर जा रहा ट्रक गलत दिशा से आ रहा था। दुर्घटना के कारण राजमार्ग पर भीषण जाम लग गया।
बारिया ने कहा, ‘ऑटो-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि छह यात्रियों की मौत हो गई। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।’
भाषा
शुभम माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.