scorecardresearch
Tuesday, 25 February, 2025
होमदेशगोयल ने क्रिस मार्टिन को महाकुंभ का दौरा कराया

गोयल ने क्रिस मार्टिन को महाकुंभ का दौरा कराया

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) ‘कोल्डप्ले’ के प्रमुख गायक क्रिस मार्टिन इस महीने की शुरुआत में महाकुंभ मेला क्षेत्र का दौरा कर अनूठे अनुभव के साक्षी बने। अपने इस अनुभव के लिये मार्टिन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के आभारी हैं जिन्होंने प्रयागराज में उनकी यात्रा को सुविधाजनक बनाने में भूमिका निभाई।

भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते के लिए 24 फरवरी को बातचीत फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच बिल्कुल सही तालमेल है, ठीक वैसे ही जैसे पिछले महीने अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में ‘कोल्डप्ले’ का गाना ‘ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स’ गूंजा था।

क्रिस मार्टिन एक ब्रिटिश गायक, गीतकार, संगीतकार और निर्माता हैं। उन्हें गायक, पियानोवादक और रॉक बैंड कोल्डप्ले के सह-संस्थापक के रूप में जाना जाता है।

मार्टिन अपनी मंगेतर डकोटा जॉनसन के साथ इस महीने की शुरुआत में प्रयागराज में महाकुंभ में आध्यात्मिक का दिव्य अनुभव करने और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने गए थे।

गोयल ने कहा, “इसमें मेरी भी थोड़ी भूमिका थी। मैं ब्रुसेल्स में था, यूरोपीय संघ के साथ बैठक कर रहा था, लेकिन मुझे फोन आया कि क्रिस मार्टिन महाकुंभ में जाना चाहते हैं, और वहां से मैं क्रिस की प्रयागराज यात्रा का आयोजन कर रहा था।”

उन्होंने कहा, “इसलिए सभी चीजें सही दिशा में हैं, और मुझे पूरा विश्वास है कि हम (भारत और ब्रिटेन) व्यापार, निवेश और ब्रिटेन तथा भारत के लोगों की पारस्परिक समृद्धि की सामूहिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तेजी से प्रगति करने में सक्षम होंगे।”

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments