महाकुंभ नगर (उप्र), 24 फरवरी (भाषा) महाकुंभ के दौरान सोमवार को 17 यात्रियों से भरी एक नौका गंगा नदी में अनियंत्रित होकर डूब गई लेकिन बचाव कर्मियों ने सभी को सुरक्षित बचा लिया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने यह जानकारी दी।
एनडीआरएफ के एक बयान के मुताबिक एनडीआरएफ बचाव कर्मियों ने नौ श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचाया, जबकि आठ अन्य श्रद्धालुओं को राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) एवं अन्य बचाव एजेंसियों द्वारा सुरक्षित निकाला गया।
बयान में कहा गया कि यात्रियों से भरी एक नौका गंगा नदी में अनियंत्रित होकर डूब गई और उसमें सवार श्रद्धालु पानी में डूबने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर गश्त लगा रहे एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों ने बिना समय गंवाए वहां पहुंचकर श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला।
भाषा राजेंद्र आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.