scorecardresearch
Monday, 24 February, 2025
होमदेशएटा में ट्रैक्टर ने मजदूरों को कुचला, तीन की मौत

एटा में ट्रैक्टर ने मजदूरों को कुचला, तीन की मौत

Text Size:

एटा (उप्र), 24 फरवरी (भाषा) एटा जिले के थाना नयागांव क्षेत्र के तमरौरा मोड़ के पास सड़क हादसे में चार मजदूरों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया। इस हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार देर शाम को हुई, जब मजदूर घर लौट रहे थे। एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क किनारे पैदल जा रहे मजदूरों को कुचल दिया। राहगीरों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल एक का इलाज किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान आशु (17), गुलशन (18) और गीतम (26) के रूप में हुई। वहीं, गंभीर रूप से घायल मजदूर की पहचान श्रीकृष्ण (26) के रूप में हुई है।

नयागांव थाना प्रभारी रितेश कुमार ठाकुर ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी हुई है।

भाषा सं जफर आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments