मुंबई, 24 फरवरी (भाषा) सूचीबद्ध निजी गैर-वित्तीय कंपनियों की बिक्री 2024-25 की तीसरी तिमाही के दौरान आठ प्रतिशत बढ़ी, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 5.5 प्रतिशत था। भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार यह जानकारी दी।
इससे पहले जुलाई-सितंबर 2024 में बिक्री 5.4 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी।
आरबीआई ने 2024-25 की तीसरी तिमाही के दौरान निजी कॉरपोरेट क्षेत्र के प्रदर्शन पर आंकड़े जारी किए, जो 2,924 सूचीबद्ध गैर-सरकारी गैर-वित्तीय कंपनियों के तिमाही वित्तीय परिणामों से लिए गए हैं।
मुख्य रूप से वाहन, रसायन, खाद्य उत्पादों और विद्युत मशीनरी उद्योगों में उच्च बिक्री वृद्धि के कारण 1,675 सूचीबद्ध निजी विनिर्माण कंपनियों की बिक्री वृद्धि तीसरी तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 7.7 प्रतिशत बढ़ी।
इस दौरान पेट्रोलियम, लोहा एवं इस्पात, सीमेंट उद्योग की ब्रिकी वार्षिक आधार पर घटी।
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों ने तीसरी तिमाही में अपनी बिक्री में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि एक साल पहले यह 3.2 प्रतिशत थी।
समीक्षाधीन अवधि में विनिर्माण कंपनियों का कच्चे माल पर खर्च 6.3 प्रतिशत और कर्मचारियों का वेतन 9.5 प्रतिशत बढ़ा। आईटी और गैर-आईटी सेवा कंपनियों की कर्मचारी लागत में क्रमशः पांच प्रतिशत और 12.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.