scorecardresearch
Monday, 24 February, 2025
होमदेशअदालत ने जिम मालिक की हत्या के मामले में गैंगस्टर की पत्नी को पुलिस हिरासत में भेजा

अदालत ने जिम मालिक की हत्या के मामले में गैंगस्टर की पत्नी को पुलिस हिरासत में भेजा

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने कथित गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी को पिछले साल सितंबर में दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में दो बाइक सवार हमलावरों द्वारा 35 वर्षीय जिम मालिक की हत्या से संबंधित मामले में सोमवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुज कुमार सिंह ने जोया खान को पुलिस हिरासत में भेजा। इससे पहले जांच अधिकारी ने कहा कि (हत्या के पीछे) बड़ी साजिश का पता लगाने और मामले में उसकी भूमिका स्थापित करने के लिए उसकी हिरासत की जरूरत है।

पुलिस को हाशिम बाबा के अलावा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथियों के भी हत्या में शामिल होने का संदेह है।

पुलिस ने अदालत को बताया कि वह अपराध में प्रयुक्त हथियारों को बरामद करना चाहती है, तथा दावा किया कि सभी आरोपी ऐप-आधारित एन्क्रिप्टेड कॉल के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में थे।

पीड़ित नादिर शाह के खिलाफ पहले भी डकैती और हत्या के प्रयास जैसे आपराधिक मामले दर्ज थे। वह ग्रेटर कैलाश में एक जिम का सह-मालिक था।

कार्यवाही के दौरान ज़ोया ने अदालत से कहा, ‘मेरा एकमात्र जुर्म यह है कि मैं हाशिम बाबा की पत्नी हूं। मैं उसके खिलाफ किसी भी मामले में शामिल नहीं हूं।’

उसके वकील ने अदालत को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से किसी ने भी जोया का नाम नहीं लिया था और जांच एजेंसी के कहने पर वह दो बार जांच में शामिल हुई थी।

शाह का दुबई में भी कारोबार था। उसके पिता अफगानिस्तान से थे और कई साल पहले दिल्ली आ गए थे।

भाषा नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments