scorecardresearch
Monday, 24 February, 2025
होमदेशनोएडा : सड़क हादसे मे ट्रक चालक की मौत

नोएडा : सड़क हादसे मे ट्रक चालक की मौत

Text Size:

नोएडा, 24 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा के बादलपुर क्षेत्र में एक सीमेंट से भरे ट्रक का टायर फट गया, जिसके बाद एक अन्य ट्रक से वह टकरा गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

बादलपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि एनटीपीसी की तरफ से ग्राम धूम मानिकपुर की तरफ आ रहे एक सीमेंट से भरे ट्रक का टायर फट गया। ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक अन्य ट्रक से जाकर टकराया।

सिंह ने बताया कि इस घटना में सड़क किनारे खड़े ट्रक के चालक कृपाल सिंह (65) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि थाना बादलपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं मनीषा रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments