गुवाहाटी, 24 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम की दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को यहां पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री अपने आगमन के बाद ‘सरुसजाई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ जाएंगे, जहां वह चाय जनजाति समुदाय के लगभग 9,000 कलाकारों की नृत्य प्रस्तुति ‘झुमोर बिनंदिनी’ का आनंद लेंगे।
मोदी एक विशेष वाहन से स्टेडियम के अंदर जाएंगे और कलाकारों तथा दर्शकों का अभिवादन करेंगे।
झुमोर नृत्य प्रस्तुति के बाद राज्य की एक विशिष्ट सांस्कृतिक थीम पर लेजर शो का आयोजन किया जाएगा।
इसके बाद प्रधानमंत्री गुवाहाटी के खानापारा इलाके में पशुचिकित्सा महाविद्यालय के मैदान में दो दीर्घाओं में आयोजित प्रदर्शनियों का उद्घाटन करने के लिए ‘एडवांटेज असम 2.0 इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट समिट’ के आयोजन स्थल जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों दीर्घाओं में राज्य के पारंपरिक उद्योगों को दर्शाने वाली प्रदर्शनी होगी । एक का शीर्षक ‘असम का गौरव’ होगा और दूसरी दीर्घा में आधुनिक उद्योगों और बुनियादी ढांचे के विकास को दर्शाया जाएगा जिसका शीर्षक ‘असम का भविष्य’ होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सोमवार को इन दीर्घाओं में करीब 45 मिनट रहने की संभावना है।
प्रधानमंत्री मंगलवार को असम के उद्यमियों के साथ उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी, अनिल अग्रवाल, प्रशांत रुइया, सज्जन जिंदल और अन्य की मौजूदगी में ‘एडवांटेज असम 2.0 इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट समिट’ का उद्घाटन करेंगे।
वह मंगलवार की दोपहर को नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अश्विनी वैष्णव, सर्बानंद सोनोवाल और पबित्रा मार्गेरिटा भी मौजूद रहेंगे, जबकि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी डिजिटल माध्यम से एक सत्र को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को समापन सत्र को संबोधित करेंगी।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अब से कुछ ही घंटों में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम पहुंचने वाले हैं। प्रधानमंत्री ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 19वीं किस्त के रूप में असम के किसानों को अग्रिम उपहार भेज रहे हैं।’’
शर्मा ने कहा कि 20.87 लाख किसानों को 475 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, जो पिछली किस्त से 10 प्रतिशत अधिक है।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.