शिमला, 24 फरवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मनाली में हिमस्खलन की चपेट में आकर रूस के एक नागरिक की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब पर्यटक डेनियल बार्बर (58) शनिवार को अपने साथी मैक्सिम और अन्य स्थानीय ‘स्कीयर’ के साथ ‘स्कीइंग’ कर रहा था और कुल्लू जिले में मनाली के पास कोठी में अचानक हिमस्खलन हो गया।
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पर्यटक को बर्फ के नीचे से निकाला और उसे मनाली के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.