scorecardresearch
Sunday, 23 February, 2025
होमदेशवित्त आयोग का दल एजल पहुंचा

वित्त आयोग का दल एजल पहुंचा

Text Size:

आइजोल, 23 फरवरी (भाषा) वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में 16 वें आयोग का एक दल चार दिवसीय दौरे पर रविवार को मिजोरम पहुंचा। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि यहां पहुंचने के तुरंत बाद पनगढ़िया और वित्त आयोग के अन्य सदस्यों ने प्रदेश के राज्यपाल विजय कुमार सिंह से शिष्टाचार भेंट की, जिन्होंने उन्हें राज्य की जरूरतों से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि सिंह ने वित्त आयोग की टीम से आग्रह किया कि जब वे केंद्र को सिफारिशें और प्रस्ताव सौंपें तो राज्य के कम राजस्व सृजन के कारण राज्य के बारे में कुछ जानकारी रखें।

सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान राज्यपाल ने पहाड़ी इलाकों के कारण राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास में चुनौतियों, पड़ोसी देशों और राज्य से शरणार्थियों के आने और उनसे निपटने की चुनौतियों, मादक पदार्थों की तस्करी और दुरुपयोग के खतरे तथा कानून और प्रवर्तन एजेंसियों के सशक्तीकरण सहित कई मुद्दों की ओर ध्यान दिलाया।

उन्होंने कहा कि उन्होंने लेंगपुई में राज्य के एकमात्र हवाई अड्डे के उन्नयन और युवाओं के लिए रोजगार सृजन की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

आयोग ने रविवार को राज्य की राजधानी के पश्चिमी भाग में हुनथर में एक भूमि धंसाव क्षेत्र का भी दौरा किया।

आइजोल में अपने चार दिवसीय प्रवास के दौरान आयोग के सदस्य, मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, राजनीतिक दलों, तीन स्वायत्त जिला परिषदों (एडीसी), स्थानीय निकायों और ग्राम परिषदों के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य लोगों से मुलाकात करेंगे।

भाषा रंजन नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments