दुबई, 23 फरवरी (भाषा) भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में जीत के लिए 242 रन का पीछा करते हुए 30 ओवर में दो विकेट पर 160 रन बना लिये।
दिग्गज विराट कोहली 74 गेंद में 64 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर (नाबाद 27) के साथ 60 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।
कोहली ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (46) के साथ 75 गेंद में 69 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
कप्तान रोहित शर्मा (20) कुछ अच्छे शॉट लगाने के बाद शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हुए।
कोहली ने इस दौरान 13वें ओवर में हारिस रऊफ के खिलाफ चौका लगाकर एकदिवसीय में 14,000 पूरे किये। उन्होंने रिकॉर्ड 287 पारियों में इस उपलब्धि को अपने नाम किया। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 350 जबकि श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा ने 378 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद पाकिस्तान की पारी 49.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गयी।
भाषा
आनन्द मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.