scorecardresearch
Sunday, 23 February, 2025
होमदेशपंजाब विधानसभा के दो दिवसीय सत्र में विपक्ष अवैध प्रवासियों के निर्वासन का मुद्दा उठाएगा

पंजाब विधानसभा के दो दिवसीय सत्र में विपक्ष अवैध प्रवासियों के निर्वासन का मुद्दा उठाएगा

Text Size:

चंडीगढ़, 23 फरवरी (भाषा) पंजाब विधानसभा के सोमवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय सत्र में विपक्षी दल सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को कानून-व्यवस्था, राज्य पर बढ़ते कर्ज, कई अवैध भारतीय प्रवासियों के निर्वासन और किसानों की दुर्दशा सहित कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेंगे।

पंजाब विधानसभा का सत्र 24 फरवरी को दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दिए जाने के साथ शुरू होगा। इसके बाद, सत्र के दौरान विधायी कार्य निपटाए जाएंगे।

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि सत्र में पार्टी विधायकों द्वारा कई मुद्दे उठाए जाएंगे।

चीमा ने कहा, “कानून-व्यवस्था सबसे बड़े मुद्दों में से एक है। इसके अलावा, किसानों की दुर्दशा, अवैध रेत खनन, बेरोजगारी, मादक पदार्थ और उच्च राजकोषीय घाटे को सत्र में उठाया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के विधायक अवैध ट्रैवल एजेंटों का मुद्दा भी उठाएंगे जो विदेश भेजने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करते हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि सदन में राज्य के कई ज्वलंत मुद्दे उठाए जाएंगे।

उन्होंने कथित तौर पर बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते कर्ज के बारे में बात की।

बाजवा ने कहा, “इतने सारे मुद्दे हैं कि उन पर एक दिन में चर्चा नहीं की जा सकती।” उन्होंने राज्य के मुख्य मुद्दों पर चर्चा के लिए अधिक बैठकें आयोजित करने की मांग की।

उन्होंने शासन को लेकर आप सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल 21 महीने से ऐसे विभाग का प्रभार संभाल रहे हैं, जिसका “अस्तित्व ही नहीं है”।

शुक्रवार को जारी एक सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि धालीवाल को पहले आवंटित प्रशासनिक सुधार विभाग अस्तित्व में नहीं है। धालीवाल अब केवल एनआरआई मामलों के विभाग के प्रभारी हैं।

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments