scorecardresearch
Sunday, 23 February, 2025
होमदेशदिल्ली मेट्रो ने हैदरपुर-बादली मोड़ के पास 28.37 मीटर की ऊंचाई पर मार्ग बनाया

दिल्ली मेट्रो ने हैदरपुर-बादली मोड़ के पास 28.37 मीटर की ऊंचाई पर मार्ग बनाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) दिल्ली मेट्रो ने हैदरपुर-बादली मोड़ के पास अपने अब तक के सबसे ऊंचे मार्ग का निर्माण कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘मैजेंटा लाइन के चौथे चरण के विस्तार के तहत 490 मीटर का हिस्सा 28.362 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है, जो धौला कुआं में पिंक लाइन के 23.6 मीटर के रिकॉर्ड से अधिक है।’’

बयान के अनुसार, स्थान की कमी के कारण चरणबद्ध तरीके से निर्माण किया गया और वैकल्पिक सहायता प्रणालियों को शामिल किया गया। इसमें कहा गया है कि व्यवधानों से बचने के लिए, निर्माण कार्य रात के दौरान करने की योजना बनाई गई थी।

डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा, ‘‘इससे यह सुनिश्चित हुआ कि नियमित यात्री सेवाएं अप्रभावित रहें।’’

भाषा

राजकुमार पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments