जयपुर, 23 फरवरी (भाषा) राजस्थान के झुंझुनू जिले में रविवार को एक दंपति के शव उनके घर में मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि युवक ने अपनी पत्नी का गला घोंटा और फिर खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इसके अनुसार, यह घटना मुकुंदगढ़ में हुई जहां रफीक रंगरेज (40) का शव छत से लटका हुआ मिला जबकि उसकी पत्नी परवीन बानो का शव कमरे में बिस्तर पर पड़ा था।
पुलिस ने बताया कि दूसरे कमरे में सो रहे इनके बेटे को सुबह इस कमरे का दरवाजा तोड़ने पर घटना की जानकारी मिली।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार दंपति में अगर झगड़ा होता था और ऐसा शक है कि गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.