महाकुंभ नगर (उप्र), 23 फरवरी (भाषा) आस्था और आध्यात्म के महापर्व महाकुंभ की डिजिटल अनुभूति कराने के लिए सेक्टर चार में स्थापित डिजिटल अनुभूति केंद्र में 3.5 लाख से अधिक लोगों का आगमन हुआ है।
सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, डिजिटल अनुभूति केंद्र ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को कृत्रिम मेधा (एआई), वर्चुअल रियलिटी और होलोग्राम की आधुनिकतम तकनीकी से सनातन आस्था की प्राचीनतम पौराणिक गाथाओं और मान्यताओं से परिचित करवाया।
बयान के मुताबिक, महाकुंभ के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक समेत अब तक लगभग 3.5 लाख से अधिक श्रद्धालु डिजिटल अनुभूति केंद्र के साक्षी बने। इसके अनुसार, इस अनुभूति केंद्र से लगभग 1.75 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति भी हुई।
बयान में कहा गया है कि युवा पीढ़ी और विदेशी पर्यटकों को देश की प्राचीन सनातन संस्कृति से परिचित करवाने में डिजिटल अनुभूति केंद्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौ जनवरी को अनुभूति केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर इसे आस्था और आधुनिकता का संगम कहा था।
भाषा राजेंद्र नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.