scorecardresearch
Sunday, 23 February, 2025
होमदेशनीरज बवाना गिरोह का सहयोगी गिरफ्तार

नीरज बवाना गिरोह का सहयोगी गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने नीरज बवाना गिरोह के एक संदिग्ध सहयोगी को हरि नगर इलाके से गिरफ्तार किया है।

एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान 28 वर्षीय दीपक शर्मा के रूप में हुई है, जिसे शस्त्र अधिनियम के एक मामले में भगोड़ा घोषित किया गया था।

अधिकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि शर्मा हरि नगर में छिपा हुआ है और अपने एक साथी से मिलने वाला है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे 20 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी के अनुसार, शर्मा का आपराधिक इतिहास रहा है और वह नीरज बवाना गिरोह के मुख्य सदस्य राकेश उर्फ सनी का करीबी सहयोगी है।

उन्होंने बताया कि शर्मा के खिलाफ द्वारका के कई पुलिस थानों में शस्त्र अधिनियम के तहत सात मामले दर्ज हैं।

भाषा राखी पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments