scorecardresearch
Sunday, 23 February, 2025
होमदेशशाम साढ़े बजे तक के मुख्य समाचार

शाम साढ़े बजे तक के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से रविवार को शाम साढ़े छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

प्रादे47 मप्र प्रधानमंत्री

मोदी ने महाकुंभ को एकता से जोड़ा और भारत की धार्मिक परंपराओं का मजाक उड़ाने वालों की निंदा की

छतरपुर (मध्य देश), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का विरोध करने वालों की रविवार को आलोचना की और प्रयागराज में जारी महाकुंभ को ‘एकता का महाकुंभ’ करार दिया।

दि17 कांग्रेस यूएसएड भाजपा

यूएसएड विवाद: कांग्रेस ने कहा, ट्रंप के बार-बार भारत का अपमान करने पर प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं

नयी दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए अमेरिकी एजेंसी (यूएसएड) के अनुदान को लेकर जारी विवाद के बीच, कांग्रेस ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर “अमेरिका से फर्जी खबरें फैलाकर राष्ट्र विरोधी कार्य करने” का आरोप लगाया।

दि25 दिल्ली मुख्यमंत्री योजना

दिल्ली की पिछली आप सरकार खजाना खाली छोड़कर गई है: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली पूर्व सरकार, भाजपा सरकार के लिए ‘सरकारी खजाने को खाली’ छोड़कर गई है।

प्रादे40 तेलंगाना सुरंग मंत्री

तेलंगाना सरकार सेना के साथ मिलकर काम कर रही, फंसे लोगों को शाम तक बचा लेने की उम्मीद : मंत्री

नगरकुरनूल (तेलंगाना), तेलंगाना सरकार सेना, नौसेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और देश के कई सुरंग विशेषज्ञों के साथ मिलकर उन आठ लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है, जो एसएलबीसी परियोजना में सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद पिछले 30 घंटों से सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं। मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने रविवार को यह जानकारी दी।

प्रादे7 कर्नाटक सीमा बस

बेलगावी में सीमा विवाद बढ़ने से कर्नाटक-महाराष्ट्र के बीच बस सेवाएं प्रभावित

बेंगलुरु: पिछले दो दिन में बेलगावी में सीमा विवाद अचानक बढ़ने के बीच दोनों पक्षों की ओर से बस चालकों पर हमले के कारण कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच बस सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

दि26 दिल्ली आप विस लीड नेता प्रतिपक्ष

आतिशी दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष चुनी गईं

नयी दिल्ली, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को रविवार को यहां आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों की बैठक में दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुना गया। पार्टी के नेताओं ने यह जानकारी दी।

प्रादे33 उप्र आदित्यनाथ लीड सम्मेलन

महाकुंभ में अब तक 62 करोड़ श्रद्धालुओं का पहुंचना सदी की एक दुर्लभतम घटना: मुख्यमंत्री योगी

आगरा (उप्र), 23 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को कहा कि प्रयागराज के महाकुंभ में अब तक 62 करोड़ श्रद्धालु आ चुके हैं और एक निश्चित समयावधि के दौरान इतनी बड़ी संख्या में लोगों का एकत्र होना अपने आप में सदी की दुर्लभतम घटनाओं में से एक है।

प्रादे46 बिहार घरेलू हिंसा

बिहार सरकार घरेलू हिंसा से प्रभावित महिलाओं के वास्ते करेगी 140 सुरक्षा अधिकारी नियुक्त

पटना, बिहार सरकार ने घरेलू हिंसा से प्रभावित महिलाओं को अधिक प्रभावी ढंग से सहायता प्रदान करने के लिए राज्य भर में 140 पूर्णकालिक ‘सुरक्षा अधिकारी’ नियुक्त करने का निर्णय लिया है।

वि5 अमेरिका ट्रंप भारत चुनाव

भारत को चुनाव में मदद के लिए 1.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर दिए गए: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के पूर्ववर्ती बाइडन प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने भारत को उसके चुनाव में मदद के लिए 1.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर की धनराशि आवंटित की जबकि उसे इसकी जरूरत नहीं है।

वि3 इजराइल फलस्तीन

इजराइल ने बंधकों को ‘‘अपमानजनक’’ तरीके से सौंपे जाने का हवाला देकर फलस्तीनी कैदियों की रिहाई रोकी

तेल अवीव: इजराइल ने कहा है कि सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों की रिहाई तब तक नहीं की जाएगी ‘‘जब तक कि गाजा में बंधक बनाकर रखे गए और लोगों की रिहाई सुनिश्चित नहीं हो जाती तथा बंधकों को अपमानजनक तरीके से सौंपना’’ बंद नहीं किया जाता।

अर्थ23 असम मंत्रिमंडल मुख्यमंत्री

असम मंत्रिमंडल ने व्यापार सम्मेलन से पहले 1.22 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी

गुवाहाटी, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा है कि असम मंत्रिमंडल ने राज्य व्यापार शिखर सम्मेलन के दूसरे संस्करण से पहले रविवार को 1.22 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी।

खेल19 खेल चैंपियंस भारत अपडेट तीन

पाकिस्तान ने 45 ओवर तक सात विकेट पर 212 रन बनाये

दुबई, पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में रविवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर तक सात विकेट पर 212 रन बना लिये ।

‘द कन्वरसेशन’ से अनुबंध के तहत जारी खबरें :

वि12 जलवायु संरक्षण

जलवायु परिवर्तन पर अधिक रचनात्मक बातचीत करने के पांच तरीके

लंदन, जलवायु परिवर्तन के बारे में बात करना कभी भी आसान नहीं होता। यह मुद्दा जटिल और परेशान करने वाला है। सकारात्मक खबरों की अपेक्षा नकारात्मक खबरें सुर्खियों में कहीं अधिक रहती हैं।

वि21 मंगल जीवन

मंगल पर जीवन : शायद हमारे पेट में पाए जाने वाले सूक्ष्म जीवों की तरह दिखता होगा

जरागोजा (स्पेन), हम अक्सर भूल जाते हैं कि जीवन की उत्पत्ति कितनी अद्भुत और अनोखी घटना है। जहां तक हम जानते हैं, हमारा ग्रह ही एकमात्र ऐसा ग्रह है, जो जीवन को सहारा देने में सक्षम है, और ऐसा लगता है कि इसकी उत्पत्ति आज के एककोशिकीय प्रोकैरियोटिक (बिना कोशिकीय झिल्ली वाले) जीवों के रूप में हुई होगी।

भाषा

शफीक सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments