scorecardresearch
Saturday, 22 February, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ : कांग्रेस विधायक समेत 13 लोगों के खिलाफ यातायात बाधित करने का मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस विधायक समेत 13 लोगों के खिलाफ यातायात बाधित करने का मामला दर्ज

Text Size:

रायपुर, 22 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को जेल से रिहा होने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ यातायात बाधित करने के आरोप में पुलिस ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव समेत 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने भिलाई नगर क्षेत्र के विधायक यादव, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा तथा 11 अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पिछले वर्ष सतनामी समाज के आंदोलन के दौरान बलौदाबाजार शहर में हुई हिंसा से जुड़े एक मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा जमानत दिए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को यादव को केंद्रीय जेल से रिहा कर दिया गया था। जेल से बाहर आने के बाद बड़ी संख्या में यादव के समर्थकों ने जेल के सामने यादव का स्वागत किया था।

कार्यकर्ताओं ने कचहरी चौक और फाफाडीह के बीच जेल परिसर के बाहर सड़क को जाम कर दिया, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान एंबुलेंस और यात्री बसों की आवाजाही बाधित हुई।

प्राथमिकी के अनुसार जेल से बाहर आने के बाद यादव सड़क के बीच में खड़े एक वाहन पर चढ़ गए और फिर उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित किया, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फाफाडीह चौक से कचहरी चौक तक मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यादव और अन्य नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की जांच जारी है।

भाषा संजीव जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments