scorecardresearch
Saturday, 22 February, 2025
होमखेलडकेट के शतक पर भारी पड़ी इंगलिस की पारी, आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया

डकेट के शतक पर भारी पड़ी इंगलिस की पारी, आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया

Text Size:

लाहौर, 22 फरवरी (भाषा) जोश इंगलिस का पहला वनडे शतक बेन डकेट की 165 रन की यादगार पारी पर भारी पड़ा और विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए चैम्पियंस ट्रॉफी ग्रुप बी के अपने पहले मैच में शनिवार को इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया ।

डकेट ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 143 गेंदों का सामना करके 17 चौके और तीन छक्के जड़े जिसकी मदद से इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 351 रन बनाये जो चैम्पियंस ट्रॉफी का सर्वोच्च स्कोर है । इससे पहले न्यूजीलैंड ने 2004 में अमेरिका के खिलाफ चार विकेट पर 347 रन बनाये थे ।

गद्दाफी स्टेडियम की सपाट पिच और तेज आउटफील्ड पर रन आसानी से रन रहे थे । आस्ट्रेलिया ने जीत का लक्ष्य 47 . 3 ओवर में हासिल कर लिया ।

इंगलिस ने 86 गेंद में छह छक्कों और आठ चौकों की मदद से 120 रन बनाये । उन्होंने एलेक्स कारी के साथ पांचवें विकेट के लिये 146 रन की साझेदारी की जो निर्णायक साबित हुई । कारी ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 63 गेंद में 69 रन बनाये जिसमें आठ चौके शामिल थे ।

वह 42वें ओवर में आउट हुए जब आस्ट्रेलिया को 50 गेंद में 70 रन चाहिये थे लेकिन ग्लेन मैक्सवेल (15 गेंद में 32 रन ) ने इंगलिस का बखूबी साथ निभाया । इंगलिस ने मार्क वुड को डीप मिडविकेट पर छक्का जड़कर टीम को जीत तक पहुंचाया।

इससे पहले उन्होंने 28वें वनडे में पहला शतक जोफ्रा आर्चर के ओवर में पूरा किया ।

आर्चर ने चौथे ओवर में ट्रेविस हेड (छह) को पवेलियन भेजा जबकि कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ (पांच) ने आर्चर की गेंद पर स्लिप में डकेट को कैच थमाया । आस्ट्रेलिया के दो विकेट 27 रन पर गिर गए थे ।

मार्नस लाबुशेन ( 45 गेंद में 47 रन ) और मैथ्यू शॉर्ट (66 गेंद में 63 रन ) ने 91 गेंद में 95 रन की साझेदारी करके टीम को मैच में लौटाया । लेकिन तभी इंग्लैंड ने 18 गेंद के भीतर दोनों को पवेलियन भेजकर आस्ट्रेलिया को फिर झटके दिये ।

आस्ट्रेलिया के चार विकेट 136 रन पर गिर गए थे लेकिन इंगलिस और कारी ने कुछ और ही सोच रखा था । दोनों ने इंग्लैंड की जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया । आर्चर ने कारी को उस समय जीवनदान दिया जब वह 49 रन पर थे ।

अगले ओवर में इंगलिस ने आर्चर को लगातार दो चौके जड़े ।

इससे पहले डकेट की कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 165 रन की पारी की मदद से इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 351 रन बनाये।

पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान अंतिम एकादश में जगह नहीं पा रहे डकेट ने इस बार मिले मौके का पूरा फायदा उठाया । उन्होंने 143 गेंद की अपनी पारी में 17 चौके और तीन छक्के जड़े जिसके दम पर इंग्लैंड ने चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया ।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले में उसने 43 रन के भीतर दो विकेट गंवा दिये । डकेट ने हालांकि जो रूट (68) के साथ 158 रन की साझेदारी की और बाद में कप्तान जोस बटलर (21 गेंद में 23 रन ) के साथ 61 रन जोड़े ।

डकेट 48वें ओवर में आउट हुए और उनके आउट होने के बाद जोफ्रा आर्चर ने 10 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाकर टीम को 350 रन के पार पहुंचाया ।

डकेट ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन तालमेल पेश करते हुए दूसरे ही ओवर में ग्लेन मैक्सवेल को छक्का लगाया । एक बार क्रीज पर जमने के बाद उन्होंने किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा ।

उन्होंने अपना शतक 95 गेंदों में स्पेंसर जॉनसन को लगातार दो चौके लगाकर पूरा किया ।

अपनी तेज गेंदबाजों की तिकड़ी पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के बिना आई आस्ट्रेलियाई टीम जूझती नजर आई । ये तीनों चोट के कारण टीम से बाहर हैं । उनके प्रमुख स्पिनर एडम जम्पा को डकेट ने खासी नसीहत दी ।

बायें हाथ के तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस ने 66 रन देकर तीन विकेट लिये । नाथन एलिस ने दस ओवर में 51 रन दिये लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिली ।

कारी ने दो कैच लपके जिसमें फिल साल्ट (10) का डाइव लगाकर एक हाथ से लिया गया कैच शामिल है ।

इंग्लैंड के लिये पदार्पण करने वाले जैमी स्मिथ (15) टिक नहीं सके जिससे रूट को छठे ही ओवर में मैदान पर आना पड़ा । उन्होंने डकेट के साथ 155 गेंद में 158 रन जोड़े । उन्होंने वनडे क्रिकेट में 41वां अर्धशतक 56 गेंद में पूरा किया । जम्पा ने रूट को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा ।

अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैरी ब्रूक छह गेंद में तीन रन बनाकर आउट हो गए । वहीं फिनिशर की नयी भूमिका में कप्तान बटलर ने एक चौका और एक छक्का लगाया ।

भाषा

मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments