लाहौर, 22 फरवरी (भाषा) आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शनिवार को यहां चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच से पहले एक सेकंड के लिये भारत का राष्ट्रगीत बजने से तमतमाये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को दोषी ठहराते हुए सफाई मांगी है ।
मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमें जब राष्ट्रगीत के लिये कतारबद्ध थी तब दर्शक हैरान रह गए कि एक सेकंड के लिये भारत का राष्ट्रगीत बज गया जिसे तुरंत रोका गया ।
आईसीसी के एक करीबी सूत्र ने इसकी पुष्टि की कि पीसीबी ने इस घटना को रेखांकित करते हुए उसे पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है ।
सूत्र ने कहा ,‘‘ पीसीबी ने साफ तौर पर कहा कि इस गड़बड़ के लिये आईसीसी जिम्मेदार है और उसे सफाई देनी होगी ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ चूंकि भारतीय टीम पाकिस्तान में नहीं खेल रही है तो यह समझ से परे है कि उसका राष्ट्रगीत प्ले लिस्ट से गलती से कैसे बज गया ।’’
भारतीय टीम के सारे मैच दुबई में हो रहे हैं ।
पीसीबी ने इससे पहले भी आईसीसी को पत्र लिखा था कि भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में हुए मैच के दौरान उसके नाम का लोगो टीवी स्क्रीन पर नहीं दिखाया गया । आईसीसी ने कहा था कि यह गलती से हुआ है और दुबई में सारे मैचों में तीन पंक्तियों का आड़ा लोगो दिखाया जायेगा जिसमें पाकिस्तान का नाम होगा ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.