नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) ईस्ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के मैच में शनिवार को पंजाब एफसी को 3 . 1 से हरा दिया ।
ईस्ट बंगाल के लिये दिमित्रियोस डी (15वां मिनट), महेश सिंह (47वां ) और लालचुंगनुंगा (54वां ) ने गोल दागे ।
पंजाब के लिये एकमात्र गोल 62वें मिनट में इजेकील विडाल ने किया ।
ईस्ट बंगाल पिछले तीन मैचों से अपराजेय है और प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदें तकनीकी रूप से कायम है । उसके 21 मैचों में 24 अंक है और वह दसवें स्थान पर है जबकि पंजाब 11वें स्थान पर खिसक गया है ।
अभी तीन मैच बाकी है और छठे स्थान पर काबिज मुंबई सिटी से दोनों टीमें आठ अंक पीछे है ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.