दुबई, 22 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के मुख्य कोच आकिब जावेद ने उम्मीद जताई कि भारत के खिलाफ रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की तिकड़ी शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ कुछ खास कर दिखायेंगे ।
पिछले कुछ साल के द्विपक्षीय रिकॉर्ड और 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के खिलाफ जीत के नायक रहे फखर जमां के चोट के कारण बाहर होने से पाकिस्तानी टीम दबाव में है ।
जावेद ने यहां मीडिया से कहा ,‘‘ फखर का बाहर होना बड़ा नुकसान है । वह मैच विनर है लेकिन हमें बाकी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ दबाव हमेशा रहता है । दबाव के बिना कोई मैच नहीं होता । किसी भी खिलाड़ी के लिये अपनी छाप छोड़ने का यह सुनहरा मौका है । हमारे पास स्पिनर ज्यादा नहीं हैं लेकिन हमारी ताकत तेज गेंदबाजी है । मौजूदा तिकड़ी मुझे नब्बे के दशक की तिकड़ी की याद दिलाती है । वे कल कुछ खास करेंगे ।’’
भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था जबकि पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड से हारकर यहां आई है ।सेमीफाइनल की उम्मीदें बनाये रखने के लिये उसे हर हालत में यह मैच जीतना होगा ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.