scorecardresearch
Saturday, 22 February, 2025
होमदेशविनोद कापड़ी की 'पायर' से होगी 2025 बेंगलुरु फिल्म महोत्सव की शुरुआत

विनोद कापड़ी की ‘पायर’ से होगी 2025 बेंगलुरु फिल्म महोत्सव की शुरुआत

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी की फिल्म ‘पायर’ 16वें बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की उद्घाटन फिल्म होगी।

उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म का विश्व प्रीमियर 2024 के ‘तेलिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल’ में हुआ, जहां इसने ‘ऑडियंस अवार्ड’ जीता।

कापड़ी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि हम बहुत खुश हैं। बेंगलुरू भारत के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक है। इसलिए हम बहुत खुश हैं और हमें लगता है कि यह फिल्म के लिए सम्मान की बात है।

हिंदी फिल्म एक बुजुर्ग जोड़े की सच्ची कहानी से प्रेरित है, जिनसे कापड़ी की मुलाकात 2017 में उत्तराखंड के पलायन से प्रभावित मुनस्यारी गांव में हुई थी। इस जोड़े के गहरे रिश्ते ने उन पर गहरा प्रभाव डाला, जिससे उन्हें ‘पायर’ बनाने के लिए प्रेरित किया गया।

‘पायर’ के लिए विनोद कापड़ी ने दो स्थानीय निवासियों (सेवानिवृत्त भारतीय सेना के सैनिक पदम सिंह और किसान हीरा देवी) को कास्ट किया। दोनों में से किसी ने भी पहले, किसी फिल्म में अभिनय नहीं किया था। दोनों उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील के रहने वाले हैं।

फिल्म निर्माता (52) ने कहा कि उन्होंने पहले इस फिल्म के लिए अनुभवी अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह से संपर्क किया था।

कापड़ी ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत में रिलीज होने से पहले ‘पायर’ दुनिया भर के विभिन्न फिल्म समारोहों में प्रदर्शित हो।

बेंगलुरु फिल्म महोत्सव का 2025 संस्करण एक से आठ मार्च तक आयोजित किया जाएगा।

भाषा शुभम रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments