scorecardresearch
Friday, 21 February, 2025
होमखेलभारत ने पुरुष एफआईएच प्रो लीग हॉकी में आयरलैंड को 3-1 से हराया

भारत ने पुरुष एफआईएच प्रो लीग हॉकी में आयरलैंड को 3-1 से हराया

Text Size:

भुवनेश्वर, 21 फरवरी (भाषा) भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शुक्रवार को एफआईएच प्रो लीग में एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आयरलैंड को 3-1 से हरा दिया।

भारतीय टीम को आठवें मिनट में आयरलैंड ने चौंका दिया जब जेरेमी डंकन ने मैदानी प्रयास से गोल किया।

लेकिन भारतीयों ने जोरदार वापसी की और 22वें मिनट में मंदीप सिंह के जरिए मैदानी गोल किया।

इसके बाद जरमनप्रीत सिंह (45वें मिनट) और सुखजीत सिंह (58वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर से एक-एक गोल करके भारत को जीत दिलाई।

भारत अब शनिवार को ‘रिटर्न लेग’ मैच में आयरलैंड से भिड़ेगा।

भारत फिलहाल पांच मैचों में नौ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments