scorecardresearch
Friday, 21 February, 2025
होमखेलपेरी के अर्धशतक से आरसीबी का चुनौती पूर्ण स्कोर

पेरी के अर्धशतक से आरसीबी का चुनौती पूर्ण स्कोर

Text Size:

बेंगलुरु, 21 फरवरी (भाषा) एलिसे पेरी के शानदार अर्धशतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने खराब शुरुआत से उबरकर शुक्रवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सात विकेट पर 167 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी आरसीबी की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं और एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 57 रन था। इसके बाद पेरी ने केवल 43 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 81 रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।

रिचा घोष (25 गेंदों पर 28) और कप्तान स्मृति मंधाना (13 गेंदों पर 26) ने भी आरसीबी की तरफ से उपयोगी योगदान दिया। मध्यम गति की गेंदबाज अमनजोत कौर मुंबई की सबसे सफल गेंदबाज रही। उन्होंने 22 रन देकर तीन विकेट लिए।

शानदार फॉर्म में चल रही मंधाना ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की और अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। वह हालांकि अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाई और उनके आउट होते ही आरसीबी का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया।

मंधाना के साथ पारी की शुरुआत करने वाली डैनी व्हाइट हॉज (09), राघवी बिष्ट (01) और कनिका आहूजा (03) भी पेवेलियन लौट गई। पेरी ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली और रिचा के साथ पांचवें विकेट के लिए 62 रन की उपयोगी साझेदारी की।

रिचा ने अमनजोत की गेंद पर बोल्ड होने से पहले अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। अमनजोत ने पारी के अंतिम ओवर में पेरी को भी आउट किया।

भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments