scorecardresearch
Friday, 21 February, 2025
होमदेशअर्थजगतकेरल का लक्ष्य 2026 तक 15,000 स्टार्टअप खोलना है: मुख्यमंत्री पिनराई विजयन

केरल का लक्ष्य 2026 तक 15,000 स्टार्टअप खोलना है: मुख्यमंत्री पिनराई विजयन

Text Size:

कोच्चि, 21 फरवरी (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को कहा कि राज्य का लक्ष्य 2026 तक 15,000 स्टार्टअप खोलना और एक लाख रोजगार के अवसर उत्पन्न करना है।

विजयन ने यहां ‘इन्वेस्ट केरल ग्लोबल समिट’ (केरल वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन) के उद्घाटन समारोह में कहा कि राज्य ने स्टार्टअप क्षेत्र में बड़ी प्रगति की है।

केरल में पिछले आठ वर्षों में 5,800 करोड़ रुपये के निवेश से 6,200 स्टार्टअप खाले गए हैं, जिससे रोजगार के 62,000 अवसर उत्पन्न हुए।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य 2026 तक 15,000 स्टार्टअप स्थापित करना और एक लाख रोजगार के अवसर उत्पन्न करना है। ’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments