रायबरेली (उप्र), 20 फरवरी (भाषा) अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को अपनी बहन प्रियंका गांधी को भी रायबरेली की सांसद बताया और यह देश की एकमात्र ऐसी लोकसभा सीट है जहां से दो सांसद हैं।
गांधी ने ऊंचाहार क्षेत्र में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं और रायबरेली के लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
निर्वाचन क्षेत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का आश्वासन देते हुए गांधी ने कहा, ‘आपकी जो भी समस्याएं हैं, चाहे रायबरेली में हों या संसद में, मैं हमेशा उपलब्ध हूं। बस मुझे बताएं कि क्या करने की जरूरत है, और मैं उसे पूरा करूंगा।’
गांधी ने लोगों से प्रियंका गांधी को भी रायबरेली में आमंत्रित करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, ‘रायबरेली शायद भारत का एकमात्र निर्वाचन क्षेत्र है जिसके दो सांसद हैं- एक मैं हूं और दूसरी प्रियंका हैं। कभी-कभी उन्हें भी आमंत्रित करें। वह मुझे वायनाड बुलाती हैं और मैं जाता हूं। वह भी रायबरेली से सांसद हैं, इसलिए आपको उन्हें भी यहां बुलाना चाहिए।’
वर्ष 2019 में केरल के वायनाड से सांसद चुने गए राहुल गांधी ने पिछले साल का लोकसभा चुनाव रायबरेली और वायानाड दोनों से ही चुनाव लड़ा था और दोनों पर जीत हासिल की थी हालांकि उन्होंने बाद में वायनाड सीट छोड़ दी थी जिसके उपचुनाव में प्रियंका गांधी निर्वाचित हुई थीं।
गांधी ने रायबरेली के साथ अपने भावनात्मक संबंधों का जिक्र करते हुए कहा, ‘यह सिर्फ एक राजनीतिक रिश्ता नहीं है; यह एक पारिवारिक रिश्ता है। मैं आपको तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।’
कार्यक्रम से रवाना होने के बाद राहुल गांधी मुंशीगंज में सड़क किनारे एक ढाबे पर रुके, जहां उन्होंने समोसे का लुत्फ उठाया और वहां मौजूद लोगों से बातचीत की।
उनके साथ अमेठी से कांग्रेस के सांसद किशोरी लाल शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी, पूर्व विधायक अजय पाल सिंह और पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद थे। गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
भाषा सं सलीम
जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.