scorecardresearch
Thursday, 20 February, 2025
होमदेशडब्ल्यूएचओ ने इंसेफलाइटिस को वैश्विक स्तर पर बढ़ता खतरा बताया

डब्ल्यूएचओ ने इंसेफलाइटिस को वैश्विक स्तर पर बढ़ता खतरा बताया

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और इंसेफलाइटिस इंटरनेशनल ने इंसेफलाइटिस पर एक महत्वपूर्ण तकनीकी विवरण जारी किया है, जिसमें वैश्विक स्तर पर इस संक्रामक रोग के बढ़ते खतरे को लेकर चिंता जताई गई है और इसे एक अत्यावश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य प्राथमिकता के रूप में संबोधित करने पर जोर दिया गया है।

तकनीकी विवरण में दुनियाभर में इंसेफलाइटिस के बढ़ते खतरे, रोकथाम में सुधार के लिए आवश्यक उपायों, डेटा संग्रहण एवं निगरानी, ​​निदान एवं उपचार, देखभाल एवं जागरूकता और अनुसंधान नवाचार को रेखांकित किया गया है।

इंसेफलाइटिस इंटरनेशनल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ. एवा ईस्टन ने कहा, “इंसेफलाइटिस एक बढ़ता हुआ वैश्विक जोखिम है। तत्काल ध्यान और निवेश के बिना, हम इस बीमारी से और अनावश्यक मौतें और विकलांगता होते देखेंगे।”

इंसेफलाइटिस एक संक्रामक बीमारी है, जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली स्वस्थ कोशिकाओं पर हमला करने लगती है। यह किसी भी उम्र, लिंग और नस्ल के व्यक्ति को हो सकती है। इसमें मस्तिष्क में सूजन की शिकायत होती है, जिससे मरीज की जान भी जा सकती है।

एक सर्वेक्षण के अनुसार, 2024 में भारत के 24 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में जापानी इंसेफलाइटिस के कुल 1,548 मामले सामने आए थे।

भाषा पारुल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments