scorecardresearch
Sunday, 23 February, 2025
होमखेलभारत ने पिंक लेडीज कप में जोर्डन को 2-0 से हराया

भारत ने पिंक लेडीज कप में जोर्डन को 2-0 से हराया

Text Size:

शारजाह, 20 फरवरी (भाषा) भारत की महिला फुटबॉल टीम ने पिंक लेडीज कप 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए बृहस्पतिवार को यहां जोर्डन पर 2-0 की जीत दर्ज की।

मिडफील्डर नाओरेम प्रियंगका देवी (23वें मिनट) और विंगर मनीषा (54वें मिनट) ने एक-एक गोल करके भारत को जीत दिलाई। क्रिस्पिन छेत्री के मुख्य कोच रहते यह भारत की पहली जीत है।

प्रियंगका ने लंबी दूरी से गोल करके भारत को बढ़त दिलाई जिसने जोर्डन की गोलकीपर को चौंका दिया।

भारत को जल्द ही अपनी बढ़त दोगुनी करने का मौका मिला लेकिन मनीषा काफी करीब से गोल करने से चूक गईं।

जॉर्डन ने मध्यांतर के बाद दबाव बनाया लेकिन कप्तान नगांगबाम स्वीटी देवी और युवा पूर्णिमा कुमारी की अगुआई में भारत का डिफेंस मजबूत रहा।

भारत ने दूसरे हाफ में जवाबी हमले का फायदा उठाया जब मनीषा ने गोल किया।

स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरीं लिशाम बबीना देवी ने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया।

करिश्मा शिरवोइकर ने प्रियंगका के लिए अंतिम मौका बनाया लेकिन जोर्डन की रक्षा पंक्ति ने खतरे को टाल दिया।

भारतीय गोलकीपर श्रेया हुड्डा ने इंजरी टाइम में शानदार बचाव करके लाना फेरास के हेडर को गोल में जाने से रोका।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments