scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशसलमान खान ने निर्माता साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर 'सिकंदर' का नया पोस्टर जारी किया

सलमान खान ने निर्माता साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर ‘सिकंदर’ का नया पोस्टर जारी किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने मंगलवार को अपने करीबी दोस्त और फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन के अवसर पर प्रशंसकों को अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ का नया पोस्टर दिखाया।

‘सिकंदर’ का निर्देशन ‘गजनी’ और ‘हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ से मशहूर हुए ए आर मुरुगादॉस ने किया है। रश्मिका मंदाना अभिनीत यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी।

सलमान ने अपने ‘एक्स’ पेज पर ‘‘सिकंदर’’ नया पोस्टर साझा किया।

नाडियाडवाला के प्रोडक्शन बैनर के तले नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने भी अपने सोशल मीडिया पेज पर सलमान का नया लुक शेयर किया है।

सलमान और साजिद नाडियाडवाला इससे पहले ‘जुड़वा’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘जान-ए-मन’ और उनकी निर्देशन की पहली फिल्म ‘किक’ में साथ काम कर चुके हैं।

भाषा मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments