scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशपंचायत विकास सूचकांक में तमिलनाडु तीसरे स्थान पर, कार्यात्मक आयाम में शीर्ष पर: सरकार

पंचायत विकास सूचकांक में तमिलनाडु तीसरे स्थान पर, कार्यात्मक आयाम में शीर्ष पर: सरकार

Text Size:

चेन्नई, 16 फरवरी (भाषा) तमिलनाडु सरकार ने रविवार को कहा कि पंचायत विकास सूचकांक (पीडीआई) में राज्य को समग्र श्रेणी में तीसरा स्थान मिला है और कार्यात्मक आयाम में यह पहले स्थान पर है।

राज्य सरकार ने कहा कि यह उपलब्धि जमीनी स्तर पर लोकतंत्र और स्थानीय स्वशासन के लिए ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने के निरंतर प्रयासों का प्रमाण है।

राज्यों में पंचायतों के सशक्तिकरण से संबंधित रैंकिंग वाली रिपोर्ट को केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय के राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल ने 13 फरवरी, 2025 को दिल्ली में जारी किया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि तमिलनाडु समग्र सूचकांक में राज्यों में तीसरे स्थान पर है और कार्यात्मक हस्तांतरण आयाम में यह शीर्ष पर है, जिसने बेंचमार्क स्थापित किया है। अध्ययन के अनुसार, राज्य को कार्य आयाम में सर्वोच्च स्कोर मिला है, क्षमता निर्माण में दूसरा और वित्त में तीसरा स्थान मिला है।

केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा कराया गया यह मूल्यांकन भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए), नयी दिल्ली द्वारा किया गया।

रिपोर्ट में इस बात का गहन विश्लेषण किया गया है कि प्रत्येक राज्य में पंचायतें अपनी संवैधानिक भूमिकाएं निभाने में कितनी सक्षम हैं तथा पंचायतों को शक्तियां और संसाधन सौंपने में राज्यों के समग्र प्रदर्शन को मापा गया है। इसमें विभिन्न आयामों और संकेतकों के लिए उप-सूचकांक बनाए गए हैं।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments