scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतबर्जर पेंट्स का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 1.4 प्रतिशत घटकर 295.97 करोड़ रुपये पर

बर्जर पेंट्स का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 1.4 प्रतिशत घटकर 295.97 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) बर्जर पेंट्स इंडिया लि. का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 1.4 प्रतिशत घटकर 295.97 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

यह गिरावट कीमतों में कटौती, शहरी मांग में नरमी और कुछ प्रमुख बाजारों में मंदी के कारण हुई है।

बर्जर पेंट्स इंडिया लि. को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 300.16 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 2,975.06 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,881.83 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका कुल खर्च 2,608.13 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,504.32 करोड़ रुपये था।

बर्जर पेंट्स इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिजीत रॉय ने कहा कि तीसरी तिमाही में बाजार की स्थिति कठिन रही। शहरी इलाकों में मांग कम थी और कुछ प्रमुख बाजारों में बिक्री में सुस्ती थी।

उन्होंने कहा कि इन मुश्किल हालात के बावजूद बर्जर पेंट्स ने अच्छा प्रदर्शन किया।

भाषा

योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments