scorecardresearch
Saturday, 8 February, 2025
होमराजनीतिकेजरीवाल नई दिल्ली सीट पर पीछे, BJP के प्रवेश वर्मा कड़े मुकाबले में 238 वोटों से आगे

केजरीवाल नई दिल्ली सीट पर पीछे, BJP के प्रवेश वर्मा कड़े मुकाबले में 238 वोटों से आगे

पूर्व मुख्यमंत्री का मुकाबला दिल्ली के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों - साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित, जो शीला दीक्षित के बेटे हैं - से है.

Text Size:

नई दिल्ली: नई दिल्ली सीट पर उत्साही मुकाबला चल रहा है, जहां आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 238 वोटों से पीछे हैं, जबकि बीजेपी के परवेश वर्मा आगे चल रहे हैं. गिनती के सात राउंड खत्म हो चुके थे, सुबह 11:20 तक.

केजरीवाल का मुकाबला दो पूर्व दिल्ली सीएम के बेटों से है—बीजेपी के परवेश वर्मा, जो साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं, और कांग्रेस के संदीप दीक्षित, जो शीला दीक्षित के बेटे हैं.

2020 में, केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट को 21,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीता था, और बीजेपी के सुनील यादव को हराया था. आप नेता ने 2013 से इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है. इससे पहले, शीला दीक्षित ने इस सीट पर तीन बार जीत हासिल की थी—1998 और 2003 में, जब यह गोल मार्केट सीट थी, और फिर 2008 में, जब परिसीमन के बाद इसे नई दिल्ली सीट के रूप में पुनः नामित किया गया था.

परवेश वर्मा ने 2014 से 2019 तक पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया और 2013 के चुनावों में महलौली विधानसभा सीट भी जीती थी. उनके पिता ने 1996 से 1998 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया.

बीजेपी ने अपनी चुनावी अभियान में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया था, लेकिन परवेश वर्मा को अगर पार्टी सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री पद का सबसे मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है. पार्टी 1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर है.

जो मुकाबला पहले केजरीवाल के लिए आसान माना जा रहा था, वह अब परवेश वर्मा और संदीप दीक्षित के चुनावी मैदान में उतरने के बाद ज्यादा तेज़ और हाई-ऑक्टेन हो गया है.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: मोती नगर में BJP के हरीश खुराना AAP के मौजूदा विधायक शिवचरण गोयल से 5,757 वोटों से आगे


 

share & View comments