scorecardresearch
Friday, 7 February, 2025
होमखेलडोनाल्ड ने एसए20 में फेंचाइजी टीमों के बढ़ने की संभावना जताई

डोनाल्ड ने एसए20 में फेंचाइजी टीमों के बढ़ने की संभावना जताई

Text Size:

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने निकट भविष्य में छह टीमों वाली एसए20 लीग में दो नयी फ्रेंचाइजी के शामिल होने की संभावना का संकेत दिया।  

मौजूदा समय में लीग के तीसरे सत्र का खेल जारी है। इसके फाइनल में शनिवार को सनराइजर्स ईस्टर्न केप का सामना एमआई केपटाउन से होगा। सनराइजर्स की टीम लगातार तीसरी बार इस लीग के फाइनल में पहुंची है।

एसए20 की सभी टीमों में आईपीएल टीम मालिकों की साझेदारी है। छह टीमों की इस लीग की लोकप्रियता में लगातार इजाफा हो रहा है।

एसए20 के ब्रांड दूत डोनाल्ड ने कहा, ‘‘आप जानते हैं, इस समय एक छोटी सी अफवाह चल रही है। मैंने इसे आज सुबह इंस्टाग्राम पर फिर से देखा… क्या इसमें दो और फ्रेंचाइजी जोड़ी जा सकती हैं? तो वहां ‘रॉयल चैलेंजर्स ब्लोमफोंटेन’ के पोस्टर के साथ एक छोटा लड़का था। तो कौन जानता है? मेरा मतलब है, हम देखेंगे कि साल के अंत में क्या होता है।’’

डोनाल्ड ने एसए20 के मौजूदा सत्र में अनुभवी दिनेश कार्तिक के जुड़ने की सराहना करते हुए कहा कि भारत से और अधिक खिलाड़ियों को इस लीग से जुड़ना चाहिये। उन्होंने कहा कि वह जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली जैसे दिग्गज को इस लीग में खेलते हुए देखना चाहते हैं।

डोनाल्ड ने कहा, ‘‘ खैर, आप जानते हैं, यह निर्णय लेना मेरा काम नहीं है। जाहिर तौर पर बीसीसीआई दुनिया का सबसे मजबूत क्रिकेट बोर्ड है। मुझे लगता है कि युवा और अधिक प्रतिभाशाली लोगों को देखना बहुत अच्छा होगा। आप जानते हैं, आपके पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं। आपके पास रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी है जिन्होंने लंबे समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कुछ भारतीय क्रिकेटर एएस20 में खेलने के इच्छुक हों, तो यह शानदार होगा। यह लीग तेजी से विकसित होगी और आगे बढ़ेगी।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments