बेंगलुरु, छह फरवरी (भाषा) बेंगलुरु शहर के बाहरी इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में बृहस्पतिवार को आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार मृतकों की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के उदय भानु (40) और बिहार के रोशन (23) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इनमें से एक बढ़ई और दूसरा पेंटर था।
पुलिस ने बताया कि घटना मधनायकनहल्ली थाना क्षेत्र में हुई और इसकी जानकारी पूर्वाह्न 11 बजे मिली।
पुलिस के अनुसार जिस समय आग लगी तब दो मजदूर निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल पर सो रहे थे।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और निर्माणाधीन इमारत के अंदर फंसे आठ लोगों को बचाया। हालांकि चौथी मंजिल पर दो मजदूरों की आग से मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि इमारत की चौथी मंजिल पर चाय और कॉफी बनाने के बर्तनों के साथ ही अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ मिले हैं।
अधिकारी ने विद्युत शॉर्ट सर्किट या अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग लगने की आशंका जताई।
पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में इमारत के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है और जांच जारी है।
भाषा पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.